Tuesday, July 26, 2016

नसीर भाई, जोश में होश न गंवाओ।

- वीर विनोद छाबड़ा
ख़बर है कि नसीरूदीन शाह ने कहीं कहा है कि वो राजेश खन्ना को बड़ा एक्टर नहीं मानते।

हम नसीर के बहुत बड़े फैन हैं, उन्हें ग्रेट ऐक्टर मानते हैं। किरदार में ऐसे घुलमिल जाते हैं कि उसकी चमड़ी से अदाकार को अलग करना मुश्किल हो जाता है। इतनी ऊंचाई पर पहुंच कर कभी-कभी इंसान दंभी हो जाता है। हो सकता है कि नसीर के साथ भी ऐसा हुआ है। नसीर साहब मत भूलें कि दंभ इंसान को सिर्फ अर्श से फर्श पर ही पहुंचाता है।
राजेश खन्ना अपने दौर के हेडमास्टर रहे हैं। हिंदी सिनेमा के पहले सुपर स्टार थे वो। इस मुकाम पर कोई बिना लियाक़त के यूं तो नहीं पहुंचता है। कभी देखी है आपने उनकी आख़िरी ख़त, आनंद, आराधना, इतेफ़ाक़, अवतार, बावर्ची, आशीर्वाद, पलकों की छांव में आदि। अलावा इनके बेशुमार फ़िल्में हैं जिसमें उनकी परफॉरमेंस ने हर धर्म, वर्ग, समुदाय के हर जेंडर और हर उम्र के करोड़ों लोगों का अपना फैन बना लिया था। उनकी बकवास फ़िल्में भी चल जाती थीं। ऐसी थी उनकी मास अपील। अपने कंधे पर फिल्म उठा कर चलते थे। उन्होंने गेस्ट आर्टिस्ट के तौर पर भी फ़िल्में लिफ्ट की हैं। याद करें अनुराग और अंदाज़ को। और ऐसे ही देशभक्त के एक छोटे से किरदार में वो 'आक्रमण' में भी हिट हुए थे।

नसीर शाह जी हमने राजेश खन्ना की महज बूंद भर तहरीर ही दी है। हम उनके इतने बड़े प्रशंसक हैं कि अल्प नोटिस पर एक मोटा ग्रंथ लिख सकते हैं । आपके बारे में भी लिख सकते हैं। 
लेकिन माफ़ करें जब आप राजेश खन्ना को घटिया बताएंगे तो हमें कोई कितना ही बड़ा ऑफर दे तो हम आप पर लिखने से गुरेज़ करेंगे। हिस्ट्री भी आपको माफ़ नहीं करेगी। हमें अच्छी तरफ से याद है आपने एक बार अभिनय सम्राट के बारे में कहा था - मैं दिलीप कुमार को बड़ा एक्टर नहीं मानता।

उन दिनों दिलीप कुमार 'कर्मा' में काम कर रहे थे। उनके साथ जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर भी थे। उन्होंने पलटवार करने की बजाये डायरेक्टर सुभाष घई से एक स्पेशल रोल क्रिएट कराया और नसीर को न्यौता दिया। कुछ दिन की शूटिंग के बाद ही आपने यु-टर्न लिया था - दिलीप कुमार बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं।
हम समझते हैं कि आज राजेश खन्ना ज़िंदा होते तो वो भी आपको दिलीप कुमार जैसा ही जवाब देते। बहरहाल, अगर आप राजेश खन्ना की कुछ चुनींदा पांच छह चुनींदा फ़िल्में देख लें तो हमें यकीन है कि उनके बारे में आपके ख़यालात बदल जाएंगे और यही सफ़ाई देते दिखेंगे - मीडिया ने मुझे गलत कोट किया है। राजेश खन्ना तो मेरे दिल में रहते हैं।
कभी आपने सुना है कि अशोक कुमार, राजकपूर, दिलीप कुमार, देवानंद, संजीव कुमार जैसे ग्रेट इस तरह की घटिया स्टेटमेंट दिया करते थे। नसीर साहब, आप बड़े आर्टिस्ट हैं, हम आपकी तहे दिल से इज़्ज़त करते है। बड़े आर्टिस्ट की तरह ही राजेश खन्ना के बारे में फिर से सोचिये। 
---
26-07-2016 mob 7505663626
D-2290 Indira Nagar
Lucknow - 226016

No comments:

Post a Comment